मेरठ जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते एसएसपी ऑफिस में कोरोना संक्रमण का केस मिलने के बाद उसे हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। जिसके बाद एसीएम सिविल लाइन ने कचहरी परिसर को फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। कचहरी परिसर के कंटेनमेंट जोन में आने के बाद कचहरी को भी बन्द ही रखा गया है।
एसएसपी ऑफिस के साथ कचहरी ही बन्द
जानकारी के मुताबिक, मेरठ एसीएम सिविल लाइन चंद्रेश कुमार ने जिला अधिकारी को भेजी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एसएसपी ऑफिस हॉटस्पॉट घोषित किया गया है जिसके कारण कचहरी परिसर मेरठ फिर से कंटेनमेंट जोन की सीमाओं में आ गया है। कचहरी परिसर के कंटेनमेंट जोन में आने के बाद कचहरी का खुल पाना मुश्किल है।
Also read: लखनऊ: खुलते ही फिर बंद हुआ डायल 112 मुख्यालय, 6 नए कोरोना केस मिलने से हड़कंप
तीन महीने के बाद 22 को खुलनी थी कचहरी
बता दें कि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 22 मार्च से शहर समेत कचहरी परिसर भी बंद था। हाईकोर्ट ने कुछ दिन बाद कोर्ट खोलने की गतिविधि शुरू की तो मेरठ कचहरी परिसर कंटेनमेंट जोन में आ गया। 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को कचहरी परिसर को कंटेनमेंट जोन से बाहर घोषित किया था। यह कार्रवाई भी शासन की नई गाइडलाइन के आधार पर हो सकी थी। जिसके कारण कचहरी परिसर मेरठ फिर से कंटेनमेंट जोन की सीमाओं में आ गया है। जिस वजह से अब एसएसपी ऑफिस और कचहरी दोनों को बन्द किया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )