पुलिसवालों को ड्यूटी के दौरान खुद को फिजिकली फिट रखना और वर्दी का टर्न आउट उच्च कोटि का रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर अधिकारी अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के कंधे पर हाथ रखकर उत्साहवर्धन करें तो उनका मनोबल और बढ़ जाता है। कुछ ऐसा नजारा मेरठ (Meerut) जनपद में परेड के दौरान देखने को मिला।
यहां परेड के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी की नजर एक सिपाही की तनी हुई पूछों पर पड़ी। सिपाही की वर्दी का टर्न आउट और तीन मूछों देख एसएसपी ने उसकी जमकर प्रशंसा की। साथ ही सिपाही को सम्मानित भी किया। दरअसल, शुक्रवार की सुबह एसएसपी प्रभाकर चौधरी पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर रहे थे।
मेरठ परेड ग्राउंड में सिपाही की तनी मूंछ देखकर एसएसपी श्री प्रभाकर चौधरी जी हुए खुश,
एक हजार रुपये का इनाम दिया pic.twitter.com/NVYTd4Xsfn— Sho Lisari Gate Meerut (@sholisarigate) December 17, 2021
इसमें लिसाड़ी गेट, टीपी नगर, रेलवे रोड, मेडिकल, पल्लवपुरम, जानी, भावनपुर, बहसूमा थाने के जवानों के साथ कार्यालय में नियुक्त स्टाफ व अपराध शाखा से जवान परेड कर रहे थे। तभी एसएसपी की नजर पल्लवपुरम थाने के सिपाही आकाश की तनी मूंछों पर गई।
Also Read: UP Police को जनवरी में मिलेंगे 16 हजार सिपाही, लेकिन चुनाव में नहीं कर पाएंगे ड्यूटी, ये है वजह
उन्होंने सिपाही की वर्दी का टर्न आउट उच्च कोटि व तनी मूछों की प्रशंसा करते हुए एक हजार की नगदी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एएसपी कैंट सूरज राय और एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव मौजूद रहे।