उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण (SSP Rohit Singh Sajwan) ने 37 दागी कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अवैध वसूली और ड्यूटी में लापरवाही बरतने की शिकायतें मिली थीं। संबंधित सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने यह एक्शन लेते हुए विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
वहीं, एसएसपी ने बताया कि गंगानगर से हेड कांस्टेबल विद्दू अली खान, महिला सिपाही नीतू, सिपाही चालक शील कुमार, इंचौली से सिपाही रोबिन, सीओ सदर देहात की पेशी से महिला हेड कांस्टेबल शीतल, सरधना से हेड कांस्टेबल अरुण तरार, सिपाही नवीन वशिष्ठ और सरूरपुर से हेड कांस्टेबल अरुण कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।
Also Read: बरेली: महिला सिपाही ने SSP से की शिकायत, बोली- थाने में दिनभर मुझे देखते रहते हैं थानेदार
उधर, नवीन पाठक, जानी से हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह और अनीश, सिपाही दीपक कुमार और महिला सिपाही मीनू कुमारी, लिसाड़ी गेट से सिपाही विपिन कुमार, अरुण कुमार, मोहित कुमार को लाइन हाजिर किया गया। वहीं, देहली गेट से सिपाही अभिषेक कुमार, लोहियानगर से हेड कांस्टेबल राजीव मलिक, सिपाही रिंकू नागर, अभिमन्यू, सुनील कुमार, किठौर से सिपाही योगेंद्र पंवार, विजेंद्र सोलंकी, प्रवीण यादव, खरखौदा से हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह और महिला सिपाही सविता पर कार्रवाई की गई है।
इसी तरह मुंडाली से हेड कांस्टेबल ब्रह्मपाल और गौरव, टीपीनगर से अनुज कुमार, लोकेंद्र पंवार, ब्रह्मपुरी से हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, सिपाही जितेंद्र तालान, महिला सिपाही पूजा, परतापुर से सिपाही सफीक सैफी, सिपाही शिवम सिंह, महिला सिपाही आरती और हेड कांस्टेबल मुकेश गुर्जर पर कार्रवाई की गई है। अन्य थानों से भी लापरवाह और वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है।
एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने जोन के जिलों में तैनात 50 50 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों का तबादला दूसरे जनपदों में किया है। मेरठ से पांच, मुजफ्फरनगर से 21, शामली से 14, बुलंदशहर से दो, बागपत से तीन, सहारनपुर से पांच तबादले किए गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)