बॉलीवुड: नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर कई बड़ी हस्तियां भी चर्चा में बनी हुई हैं, इसमें एक बार फिर एक दशक को याद किया गया हैं जिसके आधार पर बॉलीवुड में कई तरह के मामले सामने आये हैं. जहां तनुश्री ने मीटू मूवमेंट की शुरुआत की वहीं कई पीड़ितों ने उनसे प्रेरणा लेकर अपने भी अनुभवों को खुलकर सबके सामने रखा.
अभिनेत्री रेचल व्हाइट, सलोनी चोपड़ा, सिमरन सूरी और पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने हाल ही में साजिद खान द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न के अपने डरावने अनुभव सबके सामने रखे. जैसे ही साजिद खान का नाम इन सबमें आया उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 4 से हाथ पीछे खींच लिया. इसी के बाद उन्होंने एक अधिकारिक बयान देकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया. रविवार को मुंबई में होने वाले एक इवेंट में शामिल अभिनेता और साजिद खान के कजिन भाई फरहान अख्तर ने भी इस बारे में अपने विचार रखे.
उन्होंने साजिद पर लगे आरोपों पर अपने विचार रखते हुए कहा, ‘अगर मुझे पता होता तो मैं ये खबर आने से पहले ही इस बारे में बात कर चुका होता. इस बारे में एक अपराध बोध था. ऐसा कैसे हो सकता है मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था. दिमाग में कई तरह की बातें चल रही थीं.’ निराश फरहान ने कहा, ‘ये हैरान और निराश करने वाली घटना है क्योंकि जब ये आपके परिवार का कोई सदस्य हो तो आपके अंदर भी अपराध बोध आ जाता है. ऐसा हमारे साथ भी कई बार हुआ है कि हमने इस तरह की बातें सुनकर कहा हो की उसके करीबियों को कैसे नहीं पता चला.’
Also Read: पूनम पांडे की हॉट वीडियो देखने के लिए करें सिर्फ ये काम…