#Metoo Moment: तनुश्री दत्ता मामले को लेकर डेज़ी शाह को मिला पुलिस का समन

#Metoo: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता मामले में मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस डेज़ी शाह को समन भेजा हैं. मुंबई पुलिस ने डेज़ी शाह को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्‍ताह तक डेजी अपना बयान दर्ज करवा सकती हैं.

 

बता दें कि जिस समय को लेकर तनुश्री दत्‍ता ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर आरोप लगाए हैं, डेजी शाह उस समय आचार्य की असिस्टेन्ट थीं. गौरतलब है कि इससे पहले राष्‍ट्रीय महिला आयोग आचार्य को नोटिस भेज चुका है. जिसके जवाब में आचार्य ने तनुश्री के अारोपों को गलत और झूठा बताया था. वहीं नाना पाटेकर पर भी तनुश्री ने उत्‍पीडन के आरोप लगाए हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )