#MeToo: बॉलीवुड में ‘मी टू’ कैंपेन के तहत हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि जो नाम सामने आ रहे हैं वह हर किसी को हैरत में डाल रहे हैं. ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर महिला क्रू मेंबर से बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगा है. विकास के पूर्व सहयोगी अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी इन आरोपों को सच बताया था. अब विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. विकास ने मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपये की मांग की है.
Also Read: #MeToo: मॉडल डायेंड्रा सोरेस का सुहेल सेठ पर आरोप, बोलीं- जबरन मेरे मुँह में घुसा कर #&@… किया
विकास बहल ने अपने पूर्व सहयोगियों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. अनुराग और विक्रमादित्य सोशल मीडिया के जरिए लगातार विकास पर हमला बोल रहे हैं. विकास ने कोर्ट से गुजारिश की है कि जब तक मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो जाए, वह (अनुराग और विक्रमादित्य) उनके खिलाफ कुछ भी न लिखें और न बोलें. विकास ने कोर्ट से कहा कि उनके पूर्व पार्टनर बगैर किसी आधार के उन पर आरोप लगा रहे हैं जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है. फिलहाल केस की सुनवाई इसी शुक्रवार को होगी.
Also Read: #MeToo: साकिब सलीम बोले- उसने मेरी पैंट में हाथ डाला और ## की कोशिश करने लगा…