#MeToo कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर लगाए आरोप के बाद अब बॉलीवुड के दिग्गज सफेदपोशों के चेहरों से नकाब उतरने लगा है. कंगना रानौत ने भी अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के अनुभव को शेयर किया है. इसके अलावा विकास बहल, चेतन भगत पर भी आरोप लगे हैं. अब आरोप लगा है एक ऐसे व्यक्ति पर जो बॉलीवुड के सबसे संस्कारी बाबू के रूप में पहचान रखता है. ये संस्कारी बाबू हैं आलोक नाथ. दिग्गज टेलीविजन लेखिका, निर्देशक और निर्माता विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप और यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
https://www.facebook.com/vintananda/posts/10156499299095560
Also Read: वेबसीरीज में बढ़ती न्यूडिटी पर सेंसर करने की मांग, हाई कोर्ट ने भेजा सरकार को नोटिस
विनता नंदा ने फेसबुक पर अपने साथ हुए रेप और प्रताड़ना के बारे में लिखा है. आलोक नाथ विनता नंदा के मशहूर टीवी शो ‘तारा’ के लीड एक्टर हैं. विनता नंदा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि आलोक नाथ ने मेरे साथ रेप किया और शो की अन्य एक्ट्रेस के साथ भी दुर्व्यवहार किया. विनता नंदा ने लिखा है कि आलोक नाथ शराब के नशे में सेट पर आते थे. वे एक्ट्रेस को परेशान करते थे. एक्ट्रेस ने उनसे शिकायत की तो हमने उससे बात कर एक मौका देने का फैसला किया. इसके बाद भी एक्टर की हरकतें नहीं रुकीं और उस एक्ट्रेस के साथ फिर दुर्व्यवहार किया.
https://twitter.com/MallikaDua/status/1049328942979665920
https://twitter.com/MallikaDua/status/1049328942979665920
Alok Nath is a rapist. https://t.co/2dpEbyhx8N
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) October 8, 2018
Also Read: चेतन भगत का महिला के साथ चैट का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल, बीवी से मांगनी पड़ी माफी
दोबारा दुर्व्यवहार किए जाने पर एक्ट्रेस ने उसे थप्पड़ मार दिया जिसके बाद उसे शो से हटा दिया गया. विनता नंदा ने एक्टर का नाम लिखे बिना उसके लिए संस्कारी शब्द का इस्तेमाल किया है. बॉलीवुड में संस्कारी सिर्फ आलोकनाथ को ही कहा जाता है. तारा’ की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान थीं और लीड एक्टर थे आलोक नाथ. ऐसे में माना जा रहा है कि यह वाकया आलोक नाथ और नवनीत निशान के साथ जुड़ा हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने सीधे तौर पर आलोक नाथ को घेरना शुरू कर दिया है.
Also Read: AIB कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर लगा यौन शोषण का आरोप, कहा- नंगी तस्वीरें मांगते हैं