Mi ने लांच किया ऐसा स्मार्ट बल्ब जो आपके मूड के हिसाब से बदलेगा रंग

बिज़नेस: इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी शाओमी कम कीमत में बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट्स देने के लिए मशहूर हैं. शानदार बैट्री बैकअप और उचित दाम की वजह से MI सीरीज के स्मार्टफोन भारत में काफी लोकप्रिय हुए. मोबाइल मार्केट में जबरदस्त पैठ बनाने के बाद शाओमी ने अब ”स्मार्ट बल्ब” लांच किया है जो कि अपने तरह का अनोखा LED बल्ब होगा.


इस स्मार्ट बल्ब की खासियत जानकर यकीन  करना थोड़ा मुश्किल होगा. Xiaomi ने दावा किया है कि Mi LED स्मार्ट बल्ब आपके मूड और जरूरत के हिसाब से कलर बदलेगा. एक बार खरीद कर इसे 11 सालों तक बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्मार्ट बल्ब वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगा. इसके अलावा इस बल्ब को Mi Home ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते है. यानि बल्ब को ऑन-ऑफ करने के लिए उठने की जरूरत नहीं है बेड पर लेटे-लेटे ऐप के जरिए ही इसे ऑन-ऑफ कर सकते हैं. 10W वॉट काया बल्ब Google Assistant और ऐमजॉन के एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को सपॉर्ट करता है.



Also Read: Jio का नया धमाका प्लान, सिर्फ 19 रुपये के रिचार्ज पर मिलेंगे ये आकर्षक ऑफर


Xiaomi की Mi LED स्मार्ट बल्ब की कीमत 999 रुपये है. आम लोगों के लिए इसकी बिक्री 20 मई से शुरू हो रही है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को सस्ते स्मार्टफोन्स, एसी, स्मार्ट टीवी या इलेक्ट्रिक बाइक समेत कई प्रोडक्ट बना रही है, गौरतलब है कि शाओमी ने Mi Floor Standing AC भी लांच किया है. इसकी खासियत है कि इसे गर्मी और ठंड दोनों मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें 5100W कूलिंग और 5650W हीटिंग मौजूद है.


Also Read: TikTok बैन होने की वजह से कंपनी को प्रतिदिन हो रहा है 500,000 डॉलर का नुकसान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )