मिल्कीपुर में 5 फरवरी को उपचुनाव (Milkipur By Election) के लिए मतदान जारी है। भाजपा ने इस चुनाव में चंद्रभानु प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है। दोपहर 3:00 बजे तक 57 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक एक्स पोस्ट ने बवाल मचा दिया है।
पीठासीन अधिकारी का स्टिंग ऑपरेशन
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक ऑडियो साझा कर बड़ा दावा किया। उन्होंने इसे ‘पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन’ बताते हुए कहा कि अधिकारी सत्ताधारी पार्टी के लिए फर्जी मतदान कराने का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने मांग की कि इन बूथों पर तुरंत मतदान रद्द किया जाए और प्रथमदृष्ट्या ऑडियो साक्ष्यों के आधार पर संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर उचित न्यायिक प्रक्रिया के बाद बर्खास्त किया जाए।
ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों… pic.twitter.com/mNyIGKjrpL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि जब इनकी नौकरी जाएगी और समाज में बदनामी होगी, तब शायद इनका ईमान जागेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इनका इस्तेमाल कर अपना पल्ला झाड़ लेगी और ये अधिकारी जेलों में होंगे। साथ ही, उन्होंने उन अधिकारियों की सराहना की जिन्होंने भाजपा कार्यालय से दिए गए ‘फर्जी मतदान के टार्गेट’ को मानने से इनकार कर दिया। अखिलेश यादव ने सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग से इस मामले का तत्काल संज्ञान लेने की अपील की।
Also Read: Milkipur By Election: 11 बजे तक 29% मतदान, सपा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में सपा के टिकट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इस चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं सपा के शीर्ष नेताओं ने भी मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी कोशिश की है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.