Milkipur By Election: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, निष्पक्ष चुनाव की अपील

मिल्कीपुर उपचुनाव (Milkipur By Election) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद अवधेश प्रसाद (MP Awadhesh Prasad) और पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे (Tej Narayan Pandey) ने प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारी मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए ड्यूटी पर लगाए जा रहे हैं, जिससे चुनाव में निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।

निष्पक्ष चुनाव चाहती है समाजवादी पार्टी

तेज नारायण पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी निष्पक्ष चुनाव चाहती है और इस बार पार्टी ने अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पांडे ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से नाराज है और वे समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार से जनता काफी दुखी है और अब वो डर और हताशा के कारण मतदान में अपनी भागीदारी नहीं दिखा पा रही है।

Also Read: Mahakumbh में भी होंगे राम लला के दर्शन, अयोध्या की तरह मंदिर तैयार दर्शन के लगेंगे शुल्क

पांडे ने आरोप लगाया कि जो लोग बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें ही सरकारी कर्मचारियों के रूप में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है। उन्होंने एक उदाहरण दिया और बताया कि संजय शुक्ला, जो बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष रह चुके हैं, उनकी ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगी है। इसके अलावा, सूची में सैकड़ों ऐसे नाम शामिल हैं जिनका संबंध बीजेपी से है। पांडे ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की है।

Also Read: संभल: पुलिस कस्टडी में इरफान की मौत पर भड़के अखिलेश, योगी सरकार को लेकर कह डाली बड़ी बात

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यालय से निर्देश प्राप्त कर और सरकार के दबाव में चुनाव ड्यूटी के लिए बीजेपी के पदाधिकारियों के नाम तय किए जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि आचार संहिता का पालन सरकार द्वारा भी किया जाए, ताकि मिल्कीपुर उपचुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मिल्कीपुर उपचुनाव में निष्पक्षता की मांग करते हुए प्रशासन और चुनाव आयोग से सख्त कदम उठाने की अपील की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )