Milkipur Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 65.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि, मतदान का समय शाम 6 बजे तक है, ऐसे में मतदान प्रतिशत में और वृद्धि की संभावना है। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मतदाताओं का उत्साह अभी भी कायम है और अंतिम घंटे में यह प्रतिशत और बढ़ सकता है।
अवधेश प्रसाद का बीजेपी पर हमला
मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह उपचुनाव बहुत पहले हो जाना चाहिए था। जब मैंने लोकसभा चुनाव जीता था तो पूरे देश में हमारी चर्चा थी। राम ने अयोध्या में मुझे लाया, बीजेपी को नहीं।”अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर में 9 बार आ चुके थे, लेकिन अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद पार्टी की स्थिति कमजोर हो गई है।
सपा सांसद ने उठाया सवाल
सपा सांसद ने बीजेपी की रणनीति पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पार्टी अधिकारी के सहारे उपचुनाव लड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता हर हाल में सपा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जिताएगी, और बीजेपी की यह कोशिशें विफल होंगी।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.