Milkipur Election Result 2025: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 फरवरी को हुए उपचुनाव ने सियासी दलों में हलचल मचा दी थी। मतदान के आंकड़ों के मुताबिक, 65.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले, और अब सभी की निगाहें वोटिंग मशीनों में बंद उन 10 प्रत्याशियों की किस्मत पर हैं, जिनका खुलासा कल होने वाला है। इन परिणामों के बाद यह तय होगा कि मिल्कीपुर में अगली सरकार की दिशा किस ओर जाएंगी।
बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर
इस उपचुनाव में सबसे बड़ी भिड़ंत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच हो रही है। जबकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को खड़ा नहीं किया है, कांग्रेस ने सपा को अपना समर्थन दिया है। इस बीच, नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी भी मैदान में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है।
414 बूथों पर वोटिंग
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 414 मतदान बूथों पर वोटिंग हुई, जिसमें स्थानीय मतदाताओं ने अपने प्रिय उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया। यह चुनाव, न केवल यूपी के राजनीति के लिहाज से, बल्कि यहां के लोगों की भविष्यवाणी की दिशा तय करेगा।
सपा का गंभीर आरोप
हालांकि, इस चुनाव में माहौल कुछ विवादित भी रहा। समाजवादी पार्टी ने बूथ नंबर-286 पर पुलिस द्वारा एक सपा एजेंट को जबरन उठाने का आरोप लगाया है। यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंच चुका है, और सपा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
नतीजों पर जनता की नजर
अब, सभी की निगाहें 8 फरवरी को होने वाले परिणामों पर टिकी हुई हैं। क्या बीजेपी अपनी जीत को बरकरार रख पाएगी, या सपा इस बार बाजी मारने में सफल होगी? इस उपचुनाव के परिणाम सिर्फ मिल्कीपुर के भविष्य को नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीतिक दिशा को भी दर्शाती है।