Milkipur Election Results 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा आज घोषित किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रसाद ने बताया कि उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायतें कई बार रखी थीं, जिनमें बूथ कैप्चरिंग के आरोप भी थे। हालांकि, चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बावजूद उनका विश्वास है कि भाजपा हारने वाली है और समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार जीतने वाला है।
ब्रजेश पाठक का दावा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल रहा है, और मिल्कीपुर में भी भाजपा की जीत सुनिश्चित है। पाठक ने दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हर बार हारने पर बिना कारण आरोप लगाती है, जबकि प्रदेश की जनता इस पर पूरी तरह से जागरूक है।
Also Read – Milkipur Election Results 2025: मतगणना जारी, शुरुआती रुझानों में सपा पीछे भाजपा आगे
30 राउंड में होगी वोटों की गिनती
मिल्कीपुर उपचुनाव में 414 मतदेय स्थलों की मतगणना 14 टेबलों पर की जाएगी, जिससे करीब 30 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी। मतगणना की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी, और परिणाम के रुझान जल्द ही सामने आने लगेंगे।