अम्मी-अब्बू की भावुक अपील, आतंकियों का साथ छोड़ वापस घर लौटा बेटा

नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी से इंजीनयरिंग की पढ़ाई कर रहा जम्मू-कश्मीर का युवक एहतेशाम बिलाल रविवार को अपने घर लौट आया. इसके पहले अक्टूबर में बिलाल यूनिवर्सिटी से लापता हो गया था और उसके प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) में शामिल होने की खबरें आई थीं.

 

रविवार को जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि परिवार की मदद से युवक को वापस लाने में सफलता मिल पाई है और युवक को दोबारा सामान्य परिस्थितियों में लाया जाएगा. पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस द्वारा युवक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

 

श्रीनगर के डाउन-टाउन के खानयार क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय एहतेशाम का आईएसजेके आतंकी संगठन में शामिल होने का खुलासा उस समय हुआ, जब उसकी फोटो हथियार के साथ तथा आतंकी संगठन का झंडा लिये हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वह नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी से अक्टूबर में लापता हुआ था.

 

इसे लेकर उसके परिवार और महबूबा मुफ्ती द्वारा राज्यपाल व केंद्र तक एहतेशाम को ढूंढने की अपील की गई थी. छात्र के परिवारीजनों द्वारा आतंकी संगठन से कई बार अपील की गई कि वह उनके बेटे को वापस भेज दें ताकि वह अपनी पढ़ाई जारी रख सके. पुलिस ने भी इस कार्य में परिवारजनों को भरपूर सहयोग दिया था.

 

Also Read: मेरठ: यूपी STF को बड़ी कामयाबी, 1 लाख का इनामी मोहम्मद अकरम गिरफ्तार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )