उत्तर प्रदेश के मदरसों (Madrasa) में पढ़ने वालों की आयु सीम तय की जाएगी। योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण और मुस्लिम वक्फ, हज मंत्री धर्मपाल सिंह (Minister Dharam Pal Singh) ने यह बात कही है। अभी तक मदरसों में युवकों की जगह प्रौढ़ भी पढ़ते नजर आते थे। अब मदरसों में भी बेसिक स्कूलों के नियम लागू किए जाएंगे।
मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों में प्रार्थना के साथ अब सुबह में राष्ट्रगान भी अनिवार्य रूप से होगा। यहां बच्चों को आधुनिक शिक्षा दी जाएगी। कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी मदरसे के छात्रों को दिया जाएगा।
Also Read: UP: मृतक आश्रितों को दूसरे विभागों में दी जाएगी नौकरी, मुख्य सचिव की बैठक में बनी सहमति
मंत्री ने कहा कि सरकार संगठन से होती है, संगठन सरकार से नहीं होता। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह पुराने कार्यकर्ता हैं, उन्हें पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। मंत्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।
मुरादाबाद में नमाजियों पर मुकदमे को लेकर किए गए ओवैसी के ट्वीट पर मंत्री ने कहा कि कोई ऊंचा पयजामा पहने, नीचा कुर्ता पहने कोई दिक्कत नहीं है। नमाज एक बार पढ़ें या अनेक बार पढ़ें, कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन आपत्ति तब है जब कोई भारतवर्ष में रहकर भारत माता को डायन कहे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )