उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सुल्तानपुर दौरे पर पहुंचे मंत्री ने पुलिस को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि “मैं ऐसे ही यहां तक नहीं पहुंचा हूं, सात दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वा चुका हूं।
मंत्री संजय निषाद ने आरोप लगाया कि उनके समुदाय के कई लोगों को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इन मामलों को वापस नहीं लिया गया, तो बड़ा आंदोलन होगा।मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा,”हमारे लड़कों के ऊपर से सारे फर्जी केस हटाओ, नहीं तो आंदोलन होगा, दारोगा सस्पेंड होगा, सीएम तक से शिकायत करूंगा।”
सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा, “मैं ऐसे ही मंत्री नहीं बन गया, मैंने कई दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर यह मुकाम हासिल किया है।”यह पहली बार नहीं है जब संजय निषाद इस तरह के विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए हैं। इससे पहले भी वे जातिगत आरक्षण और पुलिस प्रशासन को लेकर तीखे बयान देते रहे हैं।
मंत्री के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने योगी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासनिक अधिकारियों पर खुली धमकी देने वाले मंत्री के इस बयान पर सरकार क्या रुख अपनाएगी, यह देखने वाली बात होगी।क्या पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करेगा, या यह बयान भी सिर्फ एक और विवादित बयान बनकर रह जाएगा?