समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने एक्सप्रेसवे के किनारे और सड़कों पर घूम रहे जानवरों के लिए दुःख जाहिर किया हैं. अखिलेश ने ट्विटर पर गायों और कुछ जानवरों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ” एक्सप्रेसवे से गुज़रते हुए सड़कों के किनारे गायों की ये दुर्दशा देखकर बहुत दुख हुआ, ये उपेक्षित भूखी-प्यासी गायें सड़कों पर भटक कर स्वयं किसी दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं या किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं. सरकार को इनके संबंध में उचित व्यवस्था व प्रबंध करना चाहिए.” अखिलेश ने इस ट्वीट के जरिये योगी सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की है और जानवरों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम को बोला है.
एक्सप्रेसवे से गुज़रते हुए सड़कों के किनारे गायों की ये दुर्दशा देखकर बहुत दुख हुआ. ये उपेक्षित भूखी-प्यासी गायें सड़कों पर भटक कर स्वयं किसी दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं या किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं. सरकार को इनके संबंध में उचित व्यवस्था व प्रबंध करना चाहिए. pic.twitter.com/pAeSrI6cVL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 14, 2018
इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बड़ा बदलाव है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गोकशी की खुली छूट थी. किसी की दूध देने वाली गाय घर से खुल जाती थी तो 2 घंटे बाद गाय नहीं मिलती थी. ऐसी सरकारों को देने और चलाने वाले लोग अगर गाय की चिंता करें तो अच्छी बात है. ये एक बड़ा बदलाव है.
बता दें कि सड़कों पर किनारे जानवर घूमते रहते हैं जो कभी-कभी हादसों का भी शिकार हो जाते हैं. बहरहाल यह केवल योगी सरकार का ही मामला नहीं है, ऐसी स्थिति देश के कई शहरों में देखने को मिलती है.
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )