उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मीरापुर उपचुनाव (Mirapur By Election) के दौरान ककरौली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया है। इस घटना में सपा और एआईएमआईएम के 28 नामजद और 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
वीडियो वायरल कर पुलिस के खिलाफ साजिश का आरोप
पथराव की यह घटना किसान इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के पास हुई, जहां आरोपियों ने पुलिस पर वोट डालने का आरोप लगाते हुए पथराव किया। इस दौरान ककरौली थाना प्रभारी राजीव शर्मा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दावा किया कि इस मामले में साजिश के तहत एक वीडियो भी वायरल किया गया, जिससे माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।
मुकदमे में शामिल नाम
जटवाड़ा चौकी प्रभारी के प्रसाद की शिकायत पर सपा और एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें सपा कार्यकर्ता शेरअली, शाहआलम, दानिश, मटरू, गुड्डू, जब्बार, शाहनवाज, सावेज, सुल्ताना, तोहिदा, तंजीला, एवलिन, सद्दाम, औरंगजेब के साथ AIMIM के कार्यकर्ता अनीश, दीनू, गुलशेर, शाहनजर, जावेद, परवेज, कय्यूम, इनाम, सलमान, सद्दाम और मौसम समेत 28 नामजद और 120 अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है।
गिरफ्तारी के लिए दबिश
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के चलते क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )