बॉलीवुड: अमेज़न प्राइम की जबरदस्त वेब सीरीज मिर्जापुर 2 के रिलीज़ होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार लगा दी है. मिर्जापुर के पहले सीजन की शानदार परफॉरमेंस के बाद मिर्ज़ापुर 2 से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस सबसे कई दर्शक नाराज भी हैं क्योंकि उन्हें काफी ज्यादा उम्मीदें थी. सोशल मीडिया पर भी हर तरफ मिर्जापुर 2 का भौकाल टाइट है. सोशल मीडिया पर दूसरे सीजन के मीम्स की बहार आ गई है. गोली-गाली और भौकाल से भरे इस क्राइम वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम भी वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मिर्जापुर-2 के कई डायलॉग और सीन को कई यूजर्स ने शेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने तो फनी मीम भी बनाकर शेयर कर रहे हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि, सीजन 2 की शुरुआत वहीं से होती है जहां पहला सीजन खत्म हुआ था. इस बार भी खून-खराबा और आंसूओं का तांडव वैसा ही है जैसा पहले सीजन में था. मिर्जापुर में जो लड़ाई वर्चस्व की थी, अब वो लड़ाई बदले की बन गई है जिसमें गुड्डू पंडित (अली फजल) और गोलू गप्ता (श्वेता त्रिपाठी) अपना बदला लेने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) मिर्जापुर के सबसे ताकतवर इंसान बन गए हैं.
Also Read: बिग बॉस के घर होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, ग्लैमर का तड़का लगाने आ रहीं कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस
Also Read: TV की नई नागिन सुरभि चंदना के साड़ी लुक ने मचाया धमाल, यूं पोज देतीं नजर आईं एक्ट्रेस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )