Mirzapur 3: गोली लगने पर भी मुन्ना का चैप्टर नहीं होगा एंड! इस थ्योरी के साथ हो सकती है वापसी

बॉलीवुड: हालही में रिलीज़ हुई दबंग वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 2 ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. मिर्ज़ापुर का पहला और दूसरा सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. मिर्ज़ापुर के दूसरे सीजन को दर्शकों को खूब पसंद किया गया जिसकी वजह से अब इसके मेकर्स ने इसका तीसरा भाग बनाने का फैसला किया है. निर्माताओं ने ‘मिर्जापुर 3’ की घोषणा जरूर अब की है, लेकिन इस पर काम कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से पहले ही शुरू हो चुका था.


मिर्ज़ापुर के पहले और दूसरे सीजन को इतना पसंद किये जाने की वजह से ही इसका क्रेज काफी ज्यादा है. मिर्जापुर का दूसरा सीजन पहले ही रिलीज किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज डेट मेकर्स को पोस्टपोन करनी पड़ी. यानी दर्शकों के सामने दूसरा सीजन लॉकडाउन की वजह से थोड़ा देरी से आया. इसलिए अब तक तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी थी, लेकिन काम पहले ही शुरू हो गया था. मिर्जापुर 3 के ऐलान के साथ ही जहां कुछ लोग खुश हैं तो कुछ दुख भी जाहिर कर रहे हैं. कारण हैं ‘मुन्ना भैया’.



मिर्ज़ापुर के दूसरे सीजन में मुन्ना भैया की मौत के बाद से दर्शकों में थोड़ा उत्साह कम हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स का तो यहां तक कहना है कि अगर शो में मुन्ना भैया नहीं होंगे तो वह मिर्जापुर ही नहीं देखेंगे. लोग सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर यूजर्स दुख जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा – ‘मैं मुन्ना भैया को इतना पसंद करता हूं कि मैं उनके बिना मिर्जापुर 3 नहीं देखूंगा.’ वहीं एक ने कहा- ‘मेकर्स को मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया को जरूर लाना चाहिए.’


मीडिया से बात करते हुए दिव्येंदु से कहा गया कि ‘फैंस नहीं चाहते की ‘मिर्जापुर 3’ में मुन्ना भइया न दिखें, किसी न किसी तरीके से तो मुन्ना भैया को अगले सीज़न में भी फिट किया जाए’. इसके जवाब में दिव्येंदु ने कहा, ‘क्या आप जानते हैं साइंस में एक थ्योरी है, मुझे किसे ने भेजा था, कि दुनिया में केवल 2% ऐसे लोग हैं जिनका दिल दाहिनी तरफ होता है’.


वहीँ फैंस का कहना है, कि मुन्ना ख़ुद को अमर बोलते हैं और जब गोलू ने मुन्ना को मारने के लिए पिस्तौल उनकी छाती के बाईं तरफ लगाई तो मुन्ना ने उसे उठाकर सीधी तरफ लगा दी थी. इस हिसाब से देखा जाए तो गोली मुन्ना के दिल पर नहीं लगी थी और वह बचकर वापस आ सकता है. मैंने जब इस थ्योरी को पढ़ा तो मैं हैरान रह गया’. दिव्येंदु का कहना है कि उनके करियर के लिए मुन्ना का किरदार करना बहुत ज़रूरी था क्योंकि वो अपने नॉर्मल रोल से कुछ अलग करना चाहते थे.


Also Read: दिशा पाटनी ने बीच पर रेड बिकिनी में शेयर की तस्वीर, श्रॉफ फैमिली ने किए ऐसे कमेंट


Also Read: Bigg Boss 14: रोमांस करते पवित्रा-एजाज को देख आंख बन्द करके भागे अली गोनी, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )