उत्तर प्रदेश पुलिस की इमरजेंसी सेवा यानि यूपी-100 पर आई फोन कॉल्स से पुलिसकर्मी उस वक्त परेशान हो जाते हैं, जब फोन करने वाला व्यक्ति कहता है कि उसके भाई को पेशाब नहीं आ रही है। अब कुछ ऐसा ही मामला मिर्जापुर में सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी बहन को भूत से बचाने के लिए यूपी-100 बुला ली।
मौके पर पहुंची यूपी 100 के पुलिसकर्मी हुए परेशान
जानकारी के मुताबिक, एक युवक ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस से अपनी बहन की जान बचाने की गुहार लगाई। आनन-फानन में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने कहा कि उसकी बहन को किसी और से नहीं बल्कि भूत से बचाना है। ऐसे में पुलिस ने युवक को काफी देर तक समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं हुआ। अपने आप में यह अनोखा मामला मिर्जापुर के कलवारी माफी मढ़ियान इलाके का बताया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि यहां रहने वाले युवक आनंद पटेल ने 100 नंबर पर फोन किया और पुलिस से मदद मांगी। युवक ने पुलिस कॉल सेंटर पर कहा कि उसकी बहन को वह मार डालेगा, उसे बचा लो। पुलिस हरकत में आई। संबंधित थाने को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के बताए गए पते पर पुलिस पहुंची और युवक की बहन को मारने वाले को पकड़ने की तैयारी करने लगी। तभी पुलिस टीम को पता चला कि युवक की बहन को और किसी से नहीं बल्कि भूत से जान का खतरा है।
ऐसे में पुलिस ने आनंद के पिता कृष्ण कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, जब पुलिस ने आनंद से पूछा तो उसने बताया कि उसकी बहन पर एक व्यक्ति ने भूत छोड़ दिए हैं, काफी इलाज के बाद भी बहन ठीक नहीं हुई। आनंद ने पुलिस को बताया कि उसे पता चला कि एक व्यक्ति ने उसकी बहन के ऊपर टोना-टटका करवाया है।
Also Read : संभल: आला अफसरों की बड़ी चूक, ड्यूटी पर शहीद सिपाहियों को ‘तिरंगा’ तक नसीब नहीं हुआ
आनंद ने बताया कि जब वह उस व्यक्ति के पास गया और उससे प्रार्थना करने लगा कि उसकी बहन को भूत से छुड़वा दे, लेकिन वह व्यक्ति नहीं माना। आनंद ने बताया कि वह चाहता है कि पुलिस उसकी बहन के ऊपर से भूत को भगाने में उसकी मदद करे। पुलिस और युवक की इस बातचीत का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )