मिर्जापुर: 3 चचेरे भाइयों की नृशंस हत्या की जांच के लिए SIT गठित, ADG बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे हत्यारे

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर (Mirzapur) जिले के लालगंज क्षेत्र में तीन चचरे भाईयों की मृत्यु का मामला गहराता जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का मामला दर्ज कराने के साथ घटना की जांच के लिए दो एसआईटी टीम गठित की गयी है। तीहरे हत्याकांड को चुनौती मानते हुए आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बृजभूषण सुबह मौके पर पहुंचे।


पुलिस ने किया जल्द खुलासे का दावा


उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और मामले की जांच के लिए दो एसआईटी टीम गठित कर दी गयी है। जिसकी निगरानी के लिए दो सीओ स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि की हत्या के कारणों का अंदाजा नहीं लग रहा है। उन्होंने इस घटना का जल्द खुलासा करने का दावा करते हुए कहा कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Also Read: Love Jihad कानून का पहला आरोपी बरेली से गिरफ्तार, किसान की बेटी को जबरन बनाना चाहता था मुस्लिम


गौरतलब है कि बुधवार को तीसरे पहर लगभग तीन बजे विन्ध्याचल क्षेत्र के कामापुर लोहरिया गांव के बंधी से तीन चचेरे भाईयों धसडा गांव निवासी 14 वर्षीय शिवम, सुधांशु और हरिओम के शव बरामद किए गये थे। तीनों किशोर मंगलवार से गायब थे। उनकी गुमसुदगी बुधवार को लालगंज थाने में दर्ज करायी गयी थी।


तीनों भाइयों के शवों पर चोट के निशान


प्रथम दृष्टया पुलिस तीनों के मौत का कारण डूबने से मान कर चल रही थी। हालांकि परिवार के लोगों ने हत्या कर शव बंधी में फेंकने की आशंका जता रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों किशोर भाईयों के शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। इस नृशंस हत्याकांड से लोग सकते में हैं।


Also Read: UP में लव जिहाद कानून का दिखने लगा असर, लखनऊ में पुलिस ने रुकवाई मुस्लिम युवक हिन्दू युवती की शादी


इस नृशंस हत्याकांड के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि चौदह साल के तीन चचेरे भाइयों की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है। पुलिस ने बताया कि तीन भाइयों राजेश तिवारी ,राकेश तिवारी और मुन्ना तिवारी के यहां 30 नवम्बर को छोटी बहन की शादी थी। शादी के बाद एक नवम्बर को लोग अपनी थकान मिटाने के लिए सो रहे थे।


इसी बीच तीनों भाईयों के 14 वर्षीय पुत्र सुधांशु, शिवम और हरिओम बेर तोड़ने के लिए घर से करीब तीन किलोमीटर दूर कुशीयरा जंगल में गये थे। कल इनके शव बंधी से बरामद किये गये थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )