Vande Bharat Train: उद्घाटन के कुछ देर बाद ही वंदे भारत एक्सप्रेस में लड़की से बदसलूकी, भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

उत्तर प्रदेश में शनिवार को यानी आज मेरठ से लखनऊ तक शुरू हई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) में लड़की से बदसलूकी (Misbehave With Girl) की घटना हो गई। विरोध करने पर लड़की के भाई के साथ हाथापाई की गई। ये सब तब हुआ जब मेरठ से ट्रेन रवाना हुई। भाजपा कार्यकर्ता पर बदसलूकी और हाथापाई करने का आरोप लगा है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, पीएम मोदी ने आज मेरठ सेलखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन यात्रा फ्री थी, जिसमें छात्राओं के साथ ही मीडियाकर्मी और यूट्यूबर्स को बुलाया गया था। जिस लड़की के साथ बदसलूकी हुई, वह दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। वह वंदे भारत के शुभारंभ का वीडियो बनाने के लिए दिल्ली से अपने भाई संग आई थी।

वंदे भारत में यूट्यूबर साथियों संग सफर कर रही युवती ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान यूट्यूबर्स पुलिस व स्टाफ से पहस करते नजर आए और उन्होंने कार्रवाई की भी मांग की। लड़की ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी और धक्का देने का आरोप लगाया, जिसके बाद यूट्यूबर्स ने हंगामा कर दिया। वहीं, ट्रेन में मौजूद सुरक्षा गार्डों ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की।

युवती के मुताबिक, वह अपने केबिन के आखिरी डोर की तरफ से कुछ खाने-पीने का सामान लेने जा रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उससे कहा कि ये भाजपा का केबिन है। यहां से नहीं जा सकती हो। इसके बाद उसने कुछ कहा तो व्यक्ति बोला कि तुम लोग हमें नहीं जानते हो, हम भाजपा कार्यकर्ता है।

युवती का आरोप है कि इस बीच और भी लोग आ गए और उसके साथ बदसलूकी करने लगे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल, इस मामले में अभी तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। ट्रेन में हंगामा कर रहे लोग हापुड़ में उतर गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )