उत्तर प्रदेश के कासगंज में बदमाशों के दुस्साहस की खबर सामने आई है. दरअसल, बुधवार की रात्रि में कार सवार बदमाशों को पकड़ने और पीछा करने की कोशिश कर रहे सिपाही की इंसास राइफल लूट ली गई. घटना की खबर मिलते ही एसपी समेत सभी बड़े अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसपी का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जायेगा, क्योंकि साड़ी वारदात CCTV में कैद हो गयी है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम की मानें तो बदमाश अमेजॉन कोरियर सेंटर पर वारदात के उद्देश्य आए थे. कार से उतर कर बदमाश आसपास की रेकी कर रहे थे, उनके हाथ में लोहे की रॉड भी थी. तभी रॉयल इनफील्ड शोरूम के पास गश्त कर रहे कोबरा मोबाइल के सिपाही रवि कुमार और अभिषेक प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. बदमाशों की संदिग्ध करकट देखते उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी.
सिपाही की पिस्टल और कारतूस ले उड़े बदमाश
बदमाश भागने लगे, सिपाही ने राइफल की बट से बदमाश पर प्रहार करने की कोशिश की. इसी बीच सिपाही अभिषेक प्रताप की राइफल बदमाशों ने छीन ली और कार से भाग गए. कार सवार बदमाश इंसास राइफल के 20 कारतूस भी लूटकर ले गए हैं. सिपाही ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे. एसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाईं है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )