2018 की मिस वर्ल्ड वानीसा पोंसे ने सिर्फ टी शर्ट और पैंटी में दोस्तों के साथ किया डांस, वीडियो वायरल

बॉलीवुड: मिस वर्ल्ड 2018 वानीसा पोंसे दी लियोन मेक्सिको सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब जीत चुकी वानीसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वानीसा पोंसे अपनी दोस्तों के साथ पैंटी और शीर्ट पहन कर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मिस वर्ल्ड अपनी दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

 

वहीं सोशल मीडिया पर मिस वर्ल्ड 2018 वानीसा की गोल्डन ड्रेस में हॉट वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वानीसा गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में सेक्सी और बोल्ड फोटोशूट करवा रही है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

 

देखिये मिस वर्ल्ड वानीसा पोंसे का डांस Video…

 

https://www.instagram.com/p/BJii2pigwzK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

https://www.instagram.com/p/BrIXpyPgFfZ/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BqWHTeBAN8S/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BqSiTWsgH7B/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: शर्लिन चोपड़ा का दिलकश अंदाज देखकर उड़ जायेंगे आपके होश!

 

वानीसा मेक्सिको की मॉडल हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत cycle 5 के शो से की थी. वानीसा ने मेक्सिको की सुपरमॉडल का खिताब अपने नाम साल 2014 में किया था. साल 2018 में वह मेक्सिको सिटी से मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं. मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ताज वानेसा पोंसे को दिया है. मिस वर्ल्ड बनते ही वानेसा पोंसे सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड की जा रही हैं.

 

Also Read: सनी लियोनी का सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, अपने देखा क्या?

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )