उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा सदन में पान मसाला (Gutkha in UP Assembly) थूकने का मामला सामने आया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने कड़ी नाराजगी जताई और सदस्यों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
स्पीकर बोले- मैंने वीडियो में सदस्य को देखा
मंगलवार यानी 4 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर सतीश महाना ने इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज सुबह मुझे सूचना मिली कि विधानसभा हॉल में एक माननीय सदस्य ने पान मसाला खाकर वहीं थूक दिया। मैं खुद आया और सफाई करवाई। मैंने वीडियो में उस सदस्य को देखा भी है।
यूपी विधानसभा में गुटखा कांड!
एक सदस्य ने विधानसभा में गुटखा खाकर थूका
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले- जिसने थूका, मैंने CCTV में देख लिया है। सदन सभी का है, इसे स्वच्छ रखें। वो सदस्य आकर मुझसे मिल लें…@Satishmahanaup । @UPVidhansabha । #VidhanSabha । #BreakingNews pic.twitter.com/OU0V5NVW06
— Breaking Tube News (@breakingtube1) March 4, 2025
नाम नहीं लूंगा, लेकिन सभी अनुशासन बनाए रखें
हालांकि, स्पीकर ने किसी विधायक का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी को अपमानित नहीं करना चाहता, इसलिए नाम नहीं ले रहा हूं। लेकिन सभी सदस्यों से अनुरोध है कि अगर अपने किसी साथी को ऐसा करते देखें, तो वहीं रोक दें।’
Also Read: Akash Anand: आकाश आनंद के बयान से और नाराज मायावती, अब बसपा से किया निष्कासित
यह हम सबकी विधानसभा है
स्पीकर ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह विधानसभा सिर्फ अध्यक्ष की नहीं, बल्कि हम सभी 403 विधायकों की है। यह उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधानसभा है। इसकी गरिमा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।’
गौरतलब है कि 5 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी। इससे पहले स्पीकर की यह अपील सदन में सुर्खियों में रही।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.