उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नगर निकाय क्षेत्र की 35 सीटों पर मार्च में प्रस्तावित चुनाव अब विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के बाद मई तक कराए जाएंगे। फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित होने की वजह से निर्वाचन आयोग में विधान परिषद चुनाव (MLC Election) को टालने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासनिक और पुलिस मशीनरी को 403 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कराने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी। वहीं, विधान परिषद की 35 सीटों पर भी चुनाव मार्च में प्रस्तावित होने से आयोग, प्रशासन और पुलिस के साथ ही राजनीतिक दलों की भी परेशानी बढ़ेगी।
Also Read: PM मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, बोले- ये यूपी के विकास का एक्सप्रेस वे है
ऐसे में निर्वाचन आयोग ने परिषद चुनाव मई-जून में कराने पर विचार किया है। इससे सभी राजनीतिक दलों को भी प्रत्याशी चयन से लेकर प्रचार प्रसार के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
वहीं आयोग के पास भी प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था के पर्याप्त व्यवस्था होगी। आयोग से चुनाव टलने का संकेत मिलने के बाद भाजपा सहित अन्य दलों ने परिषद चुनाव की तैयारी भी रोक दी है।