Modi Cabinet 3.0: जयंत चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की उठी मांग, कहा- इससे किसानों का बढ़ेगा सम्मान

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की बैठक में एनडीए की केंद्र में तीसरी बार बनने जा रही सरकार को लेकर खुशी व्यक्त की गई। पार्टी नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) की शपथ दिलाई जानी चाहिए, इससे किसानों का सम्मान बढ़ेगा।

कैबिनेट में मिलना चाहिए जयंत चौधरी को स्थान

जानकारी के अनुसार, दिल्ली रोड आवास विकास में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हैं, साथ ही हम सबके नेता जयंत चौधरी को भी पहली कैबिनेट में स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी के कैबिनेट में शपथ लेने से किसानों का सम्मान बढ़ेगा और एनडीए को और ताकत मिलेगी।

Also Read: मुरादाबाद: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने गोली मारकर की आत्महत्या, बेड पर पड़ा मिला शव

किसानों के पूरे कराए जाएंगे अधूरे काम

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार में रहकर भारत रत्न पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के विचारों को आगे बढ़ाया जाएगा। नीरपाल सिंह ने कहा कि इसके साथ ही किसानों के अधूरे कामों को पूरा कराया जाएगा। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता का सहयोग सरकार को रहेगा। इस दौरान मुकेश चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अरविंद पंवार, पूर्व चेयरमैन राजीव शास्त्री, पवन नैन, बिजेंद्र प्रधान, चौधरी अरविंद मलिक, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)