सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) और फ्री फायर गेम (Free Fire Game) के जरिए आजमगढ़ जिले के मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने लखनऊ के महानगर की नाबालिग लड़की (Minor Girl) से दोस्ती की और फिर उसे भगा ले गया। 12 मार्च को लड़की स्कूल गई थी। स्कूल में एग्जाम देने के बाद वह बाहर निकली। इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद आसिफ उसे भगाकर 13 मार्च को अपने घर ले गया और फिर मुंबई जाने के लिए निकल गया।
लेकिन प्रयागराज में सिविल लाइन रेलवे स्टेशन के पास शक होने पर लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पूछताछ की तो मामला दो समुदायों का निकला, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद जब प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि महानगर कोतवाली में किशोरी के परिजनों ने आसिफ के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी।
दोनों के पकड़े जाने की सूचना पाकर महानगर पुलिस प्रयागराज पहुंची और किशोरी को बरामद कर आरोपी आसिफ को हिरासत में ले लिया। मामले में महानगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी 2 साल से किशोरी के संपर्क में था। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के डंडवा मुस्तफाबाद गांव निवासी आसिफ को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, किशोरी सातवीं कक्षा की छात्रा है। आरोपी ने 13 मार्च को अपने घरवालों से बातचीत की। इसके बाद सोमवार को वहां से किशोरी को लेकर निकल गया था। आसिफ ने बताया कि वह मुंबई में एयर कंडीशनर बनाने का काम करता है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )