शमी के मजाक का वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब, हिंदी में कहा ‘चापलूस’

स्पोर्ट्स: इस बार का वर्ल्ड कप बहुत ही रोमांचक और धुँवाधार चल रहा है, भारत ने हर मुकाबले को बहुत ही तेजतर्रार तरीके से अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शमी की बेहतरीन गेंदबाज़ी ने इस मैच को जीतने में काफी मदद की. इस मुकाबले को भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर साबित कर दिया उनसे आगे कोई नहीं है. वहीँ इस मैच को लेकर शमी की गेंदबाज़ी से हटकर एक बात और है जिससे शमी सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए थे और वो बात थी उनकी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शेल्डन कॉटरेल के जश्न वाले स्टेप को कॉपी करना।


वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने इस विश्व कप में जीतने भी विकेट गिराए हैं, उसके बाद उन्होंने अपने ही अंजाद में इसका जश्न मनाया, उन्होंने बल्लेबाज़ों को सलामी देकर पवेलियन भेज दिया था. शेल्डन कॉटरेल विकेट लेने के बाद सैल्यूट करके जश्न मनाते है. वहीं भारत के खिलाफ मुकाबले में जैसी ही कॉटरेल को चहल ने चलता किया उसके बाद शमी को उनके इस स्टाइल को कापी करते हुए देखा गया था. शमी ने ऐसा करके उना मजाक उड़ाया था. वहीं शमी के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी उनका साथ दिया. वहीं भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी इस दौरान अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वहीं अब कॉटरेल ने शमी द्वारा उड़ाए गए मजाक पर उन्हें करारा जवाब दिया है और यह जवाब उन्होंने हिंदी में दिया है.



शेल्डन कॉटरेल ने ट्वीट किया कि- ‘काफी मजा आया! शानदार गेंदबाजी. नकल करना ही सबसे बड़ी चापलूसी है.’ वहीं कोट्रेल के इस ट्वीट के बाद साफ हो गया कि यह विवाद आगे नहीं बढ़ने वाला है. बता दें, कॉटरेल ने जमैका आर्मी के साथ छह महीने की ट्रेनिंग की है और वो सैल्यूट वाला जश्न करके अपनी सेना को श्रद्धांजलि देते है.


Also Read: World Cup 2019: इंडियन टीम पर चढ़ेगा भगवा रंग, इंग्लैंड के खिलाफ ‘Orange Jersey’ पहनकर मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी


इस मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद वेस्टइंडीज विश्व कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. वहीं भारत को बस एक मुकाबला और जीतना है और वो इस सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.


Also Read: World Cup 2019: धोनी का कैच देखकर दर्शको ने दांतों तले दबाई ऊँगली, कहा- शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )