बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में हवस की आग में जल रहे जीजा मोहम्मद शौकत (Mohammad Shaukat) ने पहले तो साली का बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी। कटरा थाने के गांव में मंगलवार की देर रात घर में अकेली 17 वर्षीय किशोरी का मुंह-हाथ बाधकर बहनोई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान साली ने जब सबको बता देने की धमकी दी तो बहनोई ने लोढ़ा (मसाला पीसने वाला) से सिर पर वारकर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद भी हवसी बहनोई मोहम्मद शौकत ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद घर में रखे बक्से को खोलकर जेवर वगैरह लूट लिए। भागने के दौरान वह किशोरी का मोबाइल भी अपने साथ ले गया। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद शौकत रात में ही समस्तीपुर के ताजपुर स्थित काशविहार गांव लौट गया। साली की हत्या के बाद घर से चुराए जेवर को ताजपुर में एक आभूषण व्यवसायी के हाथ बेच दिया।
आरोपी उसी पैसे से एक होटल में बिरयानी खा रहा था तभी कटरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने स्वीकारोक्ति बयान में घटना को अंजाम देने की एक-एक बात स्वीकार कर ली है। किशोरी का मोबाइल भी उसके बहनोई के पास से मिला है।
उधर, कटरा थानेदार ललित कुमार ने बताया कि मृतका की बड़ी बहन को डिलीवरी होनी थी। तबियत बिगड़ने पर उसे मां व भाई दरभंगा स्थित अस्पताल ले गए। इस दौरान किशोरी घर में अकेली रह गई थी। पत्नी की डिलीवरी की जानकारी होने पर शौकत ताजपुर से किराए पर ऑटो लेकर ससुराल पहुंचा था।
घर में साली को अकेली देख उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर किशोरी के सिर पर लोढ़ा से वार कर दिया, लहूलुहान होने के बाद मुंह और हाथ बांधकर शौकत ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। मरने के बाद भी आरोपी ने दुष्कर्म करने की बात पुलिस को बताई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )