‘मम्मी-पापा भगवान से भी बढ़कर…’, पार्टी से बाहर होने के बाद तेज प्रताप यादव का भावुक संदेश, बोले- कुछ ‘जयचंद कर रहे हैं साजिश’

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित किए जाने के बाद पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सोशल मीडिया के जरिए एक भावनात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के लिए पार्टी और परिवार के भीतर मौजूद ‘लालची जयचंदों’ को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही अपने माता-पिता, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के प्रति अटूट श्रद्धा व्यक्त की।

‘प्यारे मम्मी-पापा आप मेरे लिए भगवान से ऊपर’

तेज प्रताप ने अपने संदेश में लिखा कि मेरे प्यारे मम्मी पापा….मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग।बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।

Also Read: 12 साल से अनुष्का संग रिलेशनशिप में हैं तेजप्रताप यादव, खुद फेसबुक पर पोस्ट कर दी जानकारी

6 साल के लिए पार्टी से निकाले गए

तेज प्रताप यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों और उनके बयानों के चलते राजद से छह वर्षों के लिए बाहर कर दिया गया है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि उनके हालिया आचरण और सार्वजनिक टिप्पणियों से संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा है।

पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि तेज प्रताप यादव का निष्कासन राजद के भीतर चल रही खींचतान को और उजागर करता है। यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। पारिवारिक तनाव और पार्टी में आंतरिक असहमति की खबरें राजद की रणनीति पर असर डाल सकती हैं। हालांकि, तेज प्रताप के हालिया बयान से संकेत मिलता है कि वे अभी भी परिवार से दूरी नहीं चाहते और सुलह की ओर बढ़ने को तैयार हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.