उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह पिछले कई दिनों से निकाय चुनाव के लिए मुरादाबाद (Moradabad) में जनसभाएं कर रहे हैं। इस दौरान उनके कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें शौकत अली लगातार भड़काऊ बयानबाजी करते देखे जा रहे हैं। शौकत अली लगातार भाजपा पर हमलवार हैं। उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर भी विवादित बयान दिया है।
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से सवाल किया कि भाजपा हारती है तो आप पटाखे क्यों फोड़ते हैं? समाजवादी जीतती है तो आप लड्डू क्यों बांटते हैं? ऐसा करने से लोगों के सामने पहेली खड़ी हो जाती है।
इस दौरान जितेंद्र-धर्मेंद्र व अब्दुल्ला का उदाहरण देते हुए शौकत अली ने कहा कि जितेन्द्र-धर्मेंद्र की लड़ाई में अब्दुल्ला दीवाना क्यों हो जाता है, पता ही नहीं चलता। लेकिन जब लांचिंग होती है तो सिर्फ अब्दुल्ला के परिवार की होती है, फिर जितेंद्र-धर्मेंद्र में से कोई कुछ नही बोलता। शौकत अली ने जितेंद्र धर्मेन्द्र का हवाला भाजपा, समाजवादी पार्टी से किया है।
वहीं, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने 2 दिन पहले मुरादाबाद के मोतीबाग स्थित एक कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए कहा था कि कांवड़ यात्रा में एक महीने हाईवे जाम होता है तो अच्छी बात है। सरकारी पैसे से फूलों की वर्षा की जाती है। पुलिस वाले जख्मों पर मरहम लगाते, पैर दबाते हैं।
शौकत अली ने कहा कि इस पर भी किसी दूसरे मजहब ने एतराज भी नहीं किया क्योंकि ये देश हर महजब का देश है। एक महीने की तो बात है तकलीफ उठाने के लिए तैयार हैं। भागवत गीता पाठ/कीर्तन में 15 लाउडस्पीकर लगाए जाते हैं। 24 घंटे बजता है लेकिन कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता। कोई एतराज़ नहीं करता क्योंकि ये आस्था की बात है।
मुरादाबाद में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का भड़काऊ भाषण#Muradabad pic.twitter.com/sACSJv1utk
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) December 12, 2022
उन्होंने कहा कि इस देश को हमने भी बनाया था। हमारे भी लोग सूली पर चढ़े थे, लेकिन सिर्फ अजान से तकलीफ क्यों है! फिर संविधान की बात करते-करते वो रोड पर नमाज पड़ने वाले मुद्दे पर बोले सिर्फ एक मजहब पर इतनी पाबंदियां क्यों हैं। शौकत अली ने आगे कहा की अजान से तकलीफ शैतान को होती है।
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने हिंदू भाईयों की किसी आस्था पर कोई एतराज नही किया, लेकिन अगर हम किसी सड़क पर नमाज पढ़ लें तो हंगामा खड़ा हो जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ को तो हमारी अजान से भी तकलीफ हो रही है और कोई न कोई जोकर आकर नमाज पर उंगली उठाता है और सवाल खड़े करता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )