उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।ओवैसी ने कहा कि प्रयागराज में अतीक-अशरफ की दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं।
मुसलमान सियासी रूप से बहुत कमजोर
एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि पुलिस कस्टडी में उन्होंने दोनों को गोली मार दी। इसी तरह से फैसले होने लगेंगे तो न्यायालय और संविधान किसलिए हैं। योगी सरकार ने अतीक-अशरफ के कातिलों के घरों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलवाया।
#मुरादाबाद – #अतीक और #अशरफ के हत्यारे, नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद….. ओवैसी @asadowaisi pic.twitter.com/KMj0H4URqJ
— Rohit Chaudhary (@rohitch131298) May 1, 2023
ओवैसी नगर पंचायत कुंदरकी में एआइएमआइएम की प्रत्याशी जीनत मेंहदी के समर्थन में गूलर चौराहे पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुसलमान सियासी रूप से बहुत कमजोर है। इसलिए हमें सरेआम गोली मार दी जाती है। हम सियासी रूप से मजबूत होते तो किसी माई के लाल में दम नहीं है कि गोली मार देता।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कातिल को क्या पुलिस कस्टडी में गोली मारी गई? राजीव गांधी, इंदिरा गांधी किसी के कातिलों को जेल से निकालकर गोली नहीं मारी गयी। सबके खिलाफ मुकदमे चले और सजाएं हुईं। उन्होंने कहा कि मैं अतीक-अशरफ के कातिलों के एनकाउंटर के पक्ष में नहीं हूं। कोर्ट से सजा मिलनी चाहिए।
ओवैसी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
इस दौरान ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश भैया कहां हैं। एसी में बैठकर ट्वीट करते हैं। प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में जो हुआ, उस पर बोलने से डरते हैं। आप लोग अखिलेश भैया के पीछे लगे रहे। इससे कुछ नहीं होने वाला है। हमारी लीडरशिप होगी तो अपनी बात को मजबूती के साथ रखा जा सकेगा। बता दें कि ओवैसी ने उमरीकलां में भी अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )