मुरादाबाद: हिंसा के आरोपियों की पैरवी करने पहुंचे सपा विधायक कमाल अख्तर तो CO ने कहा- तुरंत निकलिए, वरना बैठाने के लिए बहुत जगह है

उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में हिंसा हुई। इस हिंसा के आरोप में सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, मुरादाबाद (Moradabad) जिले में भी कई लोग पत्थरबाजी और हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। इनकी परैवरी करने के लिए सपा विधायक कमाल अख्तर (SP MLA Kamal Akhtar) शनिवार को पुलिस लाइन पहुंचे। लेकिन सीओ ने उन्हें चेतावनी देते हुए वहां से तुरंत वापस ले जाने के लिए कहा तो कमाल अख्तर तुरंत पुलिस लाइन से बाहर आ गए। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, सपा विधायक कमाल अख्तर कुछ महिलाओं के साथ पहले अस्पताल पहुंचे थे, जहां आरोपियों का मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा था। इसके बाद वह पुलिस लाइन भी पहुंच गए, जहां आरोपियों को जेल भेजे जाने से पहले रखा गया था। जैसे ही कमाल अख्तर अपने समर्थकों के साथ पुलिस लाइन में दाखिल हुए तो सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम ने उन्हें फटकार लगाते हुए तुरंत पुलिस लाइन से बाहर जाने के लिए कहा।

Also Read: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के मकान पर चला बुलडोजर, घर में मिले PFI के झंडे और आपत्तिजनक साहित्य

सीओ ने कहा कि आप लोग तुरंत पुलिस लाइन से बाहर चले जाइए, वरना मेरे पास बैठाने की और भी जगह हैं, पहले से ही काफी लोग मैंने यहां बैठा रखे हैं। इसके बाद कमाल अख्तर वहां से निकल जाते हैं। वहीं, इस पर जब वहां मौजूद मीडियाकर्मी कमाल अख्तर से सवाल किया तो उन्होंने कहा किअरे कोई मामला नहीं है वो तो बात करने आए थे। अभी बात चल रही है। इसके बाद विधायक और नेता चुपचाप गाड़ी में बैठकर चले गए।

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुशील नाम के यूजर ने लिखा कि पुलिस की ये बहुत अच्छी कार्रवाई है, काश ये पूरे देश में लागू हो पाता। शिशु कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि गजब बेइज्जती है भाई। विधायक जी को कौन ऐसे बाहर करता है, पर क्या करें यूपी में बाबा जो बैठे हैं।

बता दें कि 10 जून को मुरादाबाद में नमाज के बाद बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई थी। नूपुर शर्मा को फांसी दो के नारे भी लगाये गये थे। इतना ही नहीं नूपुर का सिर कलम करने के पोस्टर भी लहराए गए थे। इसके साथ ही दुकानों को बंद करवाने की कोशिश की गई थी जिसके बाद हंगामा हो गया, फिर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। हंगामा करने का आरोप में पुलिस ने 80 अज्ञात लोगों के साथ 10 नामजद लोगों पर FIR दर्ज की थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )