मुरादाबाद (Moradabad) में पुलिस चौकी पर मंगेतर महिला कॉन्स्टेबल के सामने खुद को सर्विस इंसास राइफल से गोली मारने वाले सिपाही कपिल कुमार की मौत (Constable Kapil Kumar Death) हो गई। बुधवार तड़के शहर के कॉसमॉस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सिपाही के परिजनों ने उनकी मंगेतर कॉन्स्टेबल वंदना पर कपिल की मौत के लिए आरोप लगाया है।
परिजनों ने मंगेतर पर लगाया आरोप
एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि सिपाही कपिल कुमार की मौत बुधवार को तड़के हो गई। उनका शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों का आरोप है कि वंदना की वजह से ही कपिल ने आत्महत्या की है। कपिल और वंदना की सगाई 10 नवंबर को होने वाली थी। एसपी सिटी ने कहा कि अभी तक सिपाही के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: UP: दिवाली पर 22 PPS अफसरों को मिला IPS का तोहफा, 439 SI भी हुए पदोन्नत
2018 बैच के सिपाही थे कपिल कुमार
कपिल कुमार मूल रूप से मेरठ के निवासी थे और 2018 बैच के सिपाही थे। पिछले ढाई साल से उनकी तैनाती मुरादाबाद के गलशहीद थाने पर थी। यहीं तैनात महिला कॉन्स्टेबल वंदना से उनका प्रेम संबंध था और दोनों की शादी भी तय हो गई थी। वंदना सहारनपुर की रहने वाली हैं और पिछले ढाई साल से उनकी तैनाती भी गलशहीद थाने पर ही थी।
मंगलवार को चौकी पर पहुंचकर की थी आत्महत्या
मंगलवार को वंदना की ड्यूटी गलशहीद थाने की रोडवेज पुलिस चौकी पर थी, जबकि कपिल की ड्यूटी इंदिरा चौक पुलिस चौकी पर थी। दोपहर करीब 2 बजे कपिल अपनी सर्विस इंसास राइफल के साथ रोडवेज पुलिस चौकी पहुंचे, जहां उनकी वंदना से बातचीत हुई। इसी दौरान कपिल ने खुद को गोली मार ली।
Also Read: बदायूं: तेज बुखार से दारोगा की मौत, लखनऊ में इलाज के दौरान तोड़ा दम
फायरिंग की आवाज और वंदना की चीख सुनकर चौकी के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल कपिल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें कॉसमॉस अस्पताल रेफर किया गया था। बुधवार तड़के कपिल की मृत्यु हो गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )