UP: डायल 112 के सिपाही ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में साथी पुलिसकर्मियों और होमगार्ड पर उत्पीड़न का आरोप

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में सिपाही अमित कुमार (Constable Amit Kumar) की आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सिपाही के लिखे सुसाइड नोट में उसने अपने साथी पुलिस कर्मियों और एक होमगार्ड पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

2 महीने पहले ही किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था अमित

सिपाही अमित ने अपनी मौत के लिए इन पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी डायरी में एसएसपी मुरादाबाद के नाम सुसाइड नोट लिखा था। सिपाही अमित मूल रूप से अमरोहा जिले के गजरौला का रहने वाला था। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में गली नंबर एक स्थित चंद्रप्रकाश के मकान में वह दो महीने पहले ही किराए पर रहने आया था।

Also Read: कुशीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को किया ढेर, एक अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद

रविवार सुबह अमित ने इसी किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने जब उसका शव फंदे से लटकता देखा तो उसकी चीख निकल गई। सूचना पर सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी मोहित चौधरी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

साथियों और होमगार्ड को बताया मौत का जिम्मेदार

कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को अमित की डायरी में लिखा एक सुसाइड नोट मिला। इस नोट में अमित ने अपने कुछ साथियों और होमगार्ड पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं