मुरादाबाद: दहेज में बुलेट और 1 लाख नहीं मिला तो ससुराल वालों ने पार की क्रूरता की हद, जेठ ने किया रेप, शौहर ने तीन तलाक देकर बीवी को घर से भगाया

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जेठ ने महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो वह भड़क गया और महिला को तीन तलाक (Triple Talaq) देकर घर से भगा दिया। थाने में जब पुलिस शिकायत नहीं सुनी तो पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद एसएसपी ने कुंदरकी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। अब कुंदरकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, कुंदरकी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सादात पश्चिमी की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थन पत्र दिय। महिला का कहना था कि उसका निकाह सिविल लाइंस कोतवाली के गांव में हुआ था। निकाह के मायके वालों ने पर्याप्त दहेज दिया था। इसके बाद भी ससुराल वाले एक लाख रुपए और बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे।

Also Read: ‘हिंदुओं में डर और दहशत पैदा करने का था मकसद’, कोर्ट ने दिल्ली दंगों के मामले में ताहिर, शहनवाज समेत 10 पर तय किए आरोप

महिला ने बताया कि इस बीच उसने एक बेटी और दो बेटों को जन्म दिया, लेकिन ससुराल वालों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। आए दिन होने वाले उत्पीड़न से तंग आकर उसने मायके वालों से 50 हजार रुपए लेकर ससुराल वालों को दे दिए। आरोप है कि इसके बाद भी ससुराल वाले उसपर जुल्म करते रहे।

महिला का आरोप है कि एकदिन वह घर में अकेली थी तो जेठ ने बुरी नीयत से उसे दबोच लिया और दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। जब पति घर आया तो उसने जेठ की हरकत के बारे में बताया। पति ने उल्टा उसे हड़काते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके पहुंची और कुंदरकी थाने में तहरीर भी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसएसपी ने कुदरकी थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )