उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद के पाकबड़ा थानाक्षेत्र में स्थित एक मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर अब्दुल कादिर (Dr. Abdul Qadir) के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा (Rape Case) दर्ज किया गया है। महिला डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर अब्दुल कादिर ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम की आईडी हैककर उन्हें ब्लैकमेल किया।
शादी का झांसा देकर किया रेप
रायबरेली की निवासी पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली रोड स्थित एक संस्थान से मेडिकल की पढ़ाई के लिए आई थी। स संस्थान में दिल्ली के यमुना विहार निवासी डॉक्टर अब्दुल कादिर भी कार्यरत था। आरोप है कि यहां अब्दुल कादिर उससे जान पहचान करने की कोशिश करने लगा। इसके बाद उसका फोन नबंर कहीं से ले लिया और उसे मैसेज करने लगा।
पीड़िता ने बताया कि पहले उसने इसका विरोध किया, लेकिन अचानक डॉक्टर अब्दुल कादिर ने उसके सामने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो भी बना ली। इसके बाद चिकित्सक वापस नोएडा चला गया।
अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेल
आरोपी ने दबाव बनाकर पीड़िता को नोएडा भी बुलाया। वहां माहिला चिकित्सक को पता चला की आरोपी चिकित्सक शादीशुदा है और उसकी पांच साल की बेटी भी है। इसके बाद उसने आरोपी से संबंध समाप्त कर लिए थे। महिला चिकित्सक की शादी कहीं और तय हो गई।
जब आरोपी अब्दुल कादिर को पीड़िता की शादी तय होने का पता चला तो उसके पास पहले से मौजूद उसके फोटो दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया की उसकी फेसबुक और इंटाग्राम की आईडी भी आरोपी ने हैक कर ली है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )