Home UP News मुरादाबाद में छात्रा ने छोड़ा स्कूल, आते-जाते साथियों संग छेड़छाड़ करता था...

मुरादाबाद में छात्रा ने छोड़ा स्कूल, आते-जाते साथियों संग छेड़छाड़ करता था रिहान, विरोध पर तेजाब फेंकने की धमकी, घर में घुसकर परिजनों को पीटा

Moradabad

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद के कांठ में छेड़छाड़ और तेजाब फेंकने की धमकी से डरी-सहमी सातवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर छात्रा और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। वहीं, इस मामले में डीएम और एसएसपी से मदद की गुहार लगाने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांठ क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय लड़की सातवीं की छात्रा है। उसका आरोप है कि स्कूल आते-जाते समय रास्ते में मुस्लिम युवक रिहान अपे कुछ दोस्तों के साथ उससे छेड़खानी और अश्लील हरकतें करता है। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। इससे डरी-सहमी छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है।

Also Read: अमरोहा: बुर्के से भीतर निकला इमरान, पिस्टल छिपाए घूम रहा था बाजार, लड़कियों संग करता था गंदी हरकत

वहीं, छात्रा की मां ने शनिवार को कांठ तहसील में आए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमराज मीणा को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। डीएम के आदेश पर पुलिस ने रिहान, उसकी मां फिरदौस, बहन शमा, दोस्त जुनैद के खिलाफ छेड़खानी, तेजाब डालने की धमकी देने सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange