मुरादाबाद जिले के एडीजी जीआरपी सोमवार दोपहर लाइनपार स्थित जीआरपी लाइन पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले सम्मेलन सभागार और आदेश कक्ष का उद्घाटन किया. जिसके बाद उन्होंने निरिक्षण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्द में तैनात सिपाही से हथियार (इंसास) को खोलकर दिखाने को कहा. लेकिन सिपाही पिस्टल नहीं खोल पाए. इसके बाद टूटी खिड़कियों और गंदे टॉयलेट को लेकर एडीजी ने पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से मेस में मिलने वाले खाने की क्वालिटी के बारे में भी पूछा.
एसपी से बोले- देखिये इनका हाल
जानकारी के मुताबिक, एडीजी जीआरपी पीयूष आनंद ने सोमवार दोपहर जीआरपी लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान आदेश कक्ष और सभागार कक्ष का उद्घाटन भी किया गया. एडीजी सोमवार दोपहर लाइन पार स्थित जीआरपी लाइन में पहुंचे और उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद जीआरपी लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्द में तैनात सिपाही से हथियार (इंसास) को खोलकर दिखाने को कहा, लेकिन सिपाही हथियार नहीं खोल सका. इसके अलावा उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों से हथियार खोलने को कहा, मगर कोई भी पुलिसकर्मी हथियार नहीं खोल पाया. कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने एसपी और सीओ से कहा कि देख लीजिए पुलिस कर्मियों की हालत है. इसके बाद वह आगे के लिए रवाना हो गए.
व्यवस्था सही कराने के दिए निर्देश
इसके बाद पुलिसकर्मियों के बैरक में पहुंच कर उन्होंने एक-एक बैरक चेक की. इस दौरान उन्होंने देखा कि बैरक में खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे. जिन्हें अखबार से ढक रखा था. इसके अलावा टायलेट भी गंदे थे. उस वक्त जीआरपी लाइन के मैदान में बारिश का पानी भरा हुआ था. एडीजी ने इसे सही कराने के आदेश दिए हैं उन्होंने मेस का भी निरीक्षण किया.
Also Read: बिजनौर: दारोगा ने SP को सौंपा त्यागपत्र, अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )