मुरादाबाद: दारोगा पर महिला सिपाहियों ने लगाया अश्लीलता करने का आरोप, बोलीं- मनचाही ड्यूटी का लालच देकर अकेले में मिलने की कहते हैं बात

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद में कटघर थाने के एसएसआई जितेंद्र कुमार (SSI Jitendra Kumar) पर महिला सिपाहियों ने अश्लील कमेंट करने और वाट्सएप कॉल करके परेशान करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही मामले की शिकायत डीजीपी विजय कुमार, महिला आयोग समेत तमाम आला अफसरों से की गई है।

ऑफिस में बुलाकर गेट बंद कर लेते हैं एसएसआई

मिली जानकारी के अनुसार, कटघर थाने की कुछ महिला सिपाहियों ने संयुक्त रूप से एक शिकायती पत्र आला अफसरों को दिया है। इसमें महिला सिपाहियों ने आरोप लगाया है कि थाने के एसएसआई जितेंद्र कुमार उन्हें देखकर गंदे-गंदे कमेंट करते हैं।

Also Read: उन्नाव: महिला सिपाही ने थाने के मुंशी पर प्रताड़ना का आरोप, SP को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

यह भी आरोप लगाया गया है कि एसएसआई अपने ऑफिस में बुलाकर गेट बंद कर लेते हैं। इतना ही नहीं, रात में महिला सिपाहियों को वाट्सएप कॉल करके परेशान करते हैं। वाट्सएप मैसेज कर मनचाही ड्यूटी लगाने का प्रलोभन देकर अकेले में मिलने तक की बात कह चुके हैं।

एसएसपी ने एसएसआई को किया लाइन हाजिर

शिकायतकर्ता महिला सिपाहियों ने एसएसआई के आपत्तिजनक वाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट भी शिकायती पत्र के साथ दिए हैं। वहीं, शिकायत मिलने के बाद एसएसपी हेमराज मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसआई कटघर के पद पर तैनात दारोगा जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

Also Read: UP: पिंक बूथ को पुलिस चौकी के रूप में विकसित करने का निर्दश, DGP ने कहा- महिला पुलिसकर्मी करें महिलाओं की शिकायतों की जांच

एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पूरे मामले की जांच सीओ कटघर शैलजा मिश्रा को दी गई है। वहीं, सीओ कटघर शैलजा मिश्रा ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )