मुरादाबाद: घर की छत पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, रईस-सलमान गिरफ्तार, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले के भगतपुर थाना (Bhagatpur Police Station) क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स ने छत पर पाकिस्तान का झंडा (Pakistani Flag) लगाया हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद भगतपुर पुलिस शख्स के घर पहुंची। इसके बाद घर के मालिक पड़ा कारोबारी रईस और उसके बेटे सलमान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जेल भेजे गए दोनों बाप-बेटे

मिली जानकारी के अनुसार, रईस ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं, चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने घर की छत पर लगे पाकिस्तानी झंडे की फोट और वीडियो ग्राफी की। इसके बाद पाकिस्तानी झंडे को पुलिस ने उतरवा दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। यहां से दोनों बाप-बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Also Read: प्रयागराज: कोचिंग में नाबालिग छात्रा का डेढ़ महीने तक यौन शोषण, आरोपी टीचर फिरदौस गिरफ्तार, शिकायत, बदनाम करने की दी थी धमकी

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि कल भगतपुर थाना इलाके में एक घर के ऊपर पाकिस्तानी झंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। चौकीदार के द्वारा भी पाकिस्तानी झंडा लगा होने की सूचना दी गई थी। इसका संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी भगतपुर और चौकिया प्रभारी के द्वारा इस पूरे प्रकरण में जांच की गई। इस दौरान पता चला कि रईस और सलमान के घर पर झंडा लगा हुआ था। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Also Read : हरदोई: गणेश विसर्जन से लौट रही नाबालिग हिंदू लड़की को मो. अफजाल ने छेड़ा, पेशी के दौरान भागने का प्रयास, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

उन्होंने बताया कि मामले में आईपीईसी की धारा 153ए, 153 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन्हें यह झंडा कहां से प्राप्त हुआ है। घर मालिक का कहना है कि हमें यह जानकारी नहीं थी कि यह पाकिस्तानी झंडा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )