चौबीस घंटों में दूसरी बार हुआ मुरादाबाद पुलिस पर हमला, फोड़ दिया पुलिसकर्मी का सिर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दो दिन के भीतर पुलिस पर दूसरी बार हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि मझोला थाना क्षेत्र में हुए दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद की सूचना पाकर पहुंची पीआरवी पर हमलावरों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में होमगार्ड बुरी तरह घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

थाने ले जाने पर भड़के लोगों ने किया हमला

वहीं, पीड़ित पुलिस कर्मियों की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, डायल-100 के मुरादाबाद प्रभारी निरीक्षक उदय पाल सिंह ने बताया है कि मंगलवार सुबह पीआरवी को सूचना मिली कि मझोला थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार में रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए।

 

 Also Read : मुरादाबाद: आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, चौकी इंचार्ज और सिपाही की आंखों में झोंका लाल मिर्च

ऐसे में हेड कांस्टेबल स्वरूप सिंह वाहन चालक और होमगार्ड नृपेंद्र सिंह के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों ने बीच बचाव करने के बाद दोनों पक्षों को थाने चलने को कहा। सूत्रों का कहना है कि पुलिस जब दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले जाने की कोशिश करने लगी, तो हमलावरों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

 

Also Read : नोएडा पुलिस ने कंपनियों को जारी किया आदेश, मुस्लिम कर्मचारियों को पार्क में नमाज पढ़ने से रोकें

 

भीड़ ने होमगार्ड का फोड़ दिया सिर

इस दौरान होमगार्ड के सिर पर पत्थर लग गया और वो खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहीं, पुलिस पर पथराव की जानकारी तत्काल मझोला थाने को दी गई। ऐसे में थाना प्रभारी विकास सक्सेना फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस से मारपीट के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Also Read : बागपत: दो समुदायों में जमकर चले धारदार हथियार, लाठी-डंडे, कई राउंड फायरिंग, खूनी संघर्ष में दो सिपाही समेत करीब 11 लोग घायल

 

बता दें कि बीते चौबीस घंटे के भीतर मुरादाबाद में दो स्थानों पर पुलिस को निशाना बनाया गया। पुलिस कर्मियों से न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि पथराव भी हुए। मझोला थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में हमले से पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में वांछित अभियुक्त को दबोचने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया था।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )