UP में ‘ऑपरेशन गोतस्कर’ जारी, मुरादाबाद में नाज़िर की 32 लाख की संपत्ति कुर्क, 8 मुकदमों में चल रहा फरार

योगी सरकार लगातार ही गोकशों और अन्य अपराधियों पर नकेल कास रही है. इसी के अंतर्गत मुरादाबाद जिले में पुलिस एवं राजस्व टीम ने गोकशी में संलिप्त फरार आरोपी की तकरीबन 32 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है. टीम ने गोकश के मकान पर भी सील लगा दी है. आरोपी पर गैंगेस्टर एक्ट समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं. इस बीच आरोपी के परिवार के सदस्य भी गायब थे. कुर्की की कार्रवाई को देखकर आसपास भी सन्नाटा पसर गया.


आरोपी पर है गोहत्या का आरोप

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के थाना क्षेत्र के ढकिया पीरू निवासी नाजिम पुत्र हाजी मुस्ताक पर गोहत्या का आरोप है. इतना ही नहीं नाजिम पर डिलारी थाने में गैंगेस्टर एक्ट और पशु क्रूरता के आठ मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन वो काफी समय से फरार चल रहा है. जिसके चलते अब पुलिस ने नाजिम की करीब 32 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के नाम पर दर्ज एक लाख 3,949 रुपये कीमत की मोटरसाइकिल, उसके पता के नाम पर दर्ज करीब 56 हजार कीमत की मोटरसाइकिल को कुर्क किया गया है.


घर को किया गया सील

इसके साथ ही मकान, खेती और आबादी की करीब 30 लाख 10,491 रूपर की अचल संपत्ति को भी कुर्क किया गया है. इतना ही नहीं, नाजिम के घर पर ताला लगा कर सीलबंद कर दिया और साथ ही कुर्क संपत्ति का नोटिस भी चस्पा कर दिया है. कार्रवाई करने के लिए शनिवार को डिलारी थानाध्यक्ष सतराज सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार नाजिम के घर पहुंचे.


Also Read: UP: अलकायदा से जुड़े शकील ने उगला चौंकाने वाला राज, लिट्टे की तर्ज पर अंसार गजवातुल हिंद ने बनाई आत्मघाती हमलों के लिए महिला विंग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )