मुरादाबाद में हर कोई दिवाली का त्योहार मना सके इसके लिए जिले के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने एक अभियान चलाया था। उन्होंने इस अभियान को मिशन हैप्पी दिवाली नाम दिया। इसके अंतर्गत एसएसपी ने जिले भर के थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को निर्देश जारी किए। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए थे कि सभी अपने आस पास के लोगों के साथ, जरूरतमंदों के साथ खुशियां मनाएं। ऐसे में एसएसपी खुद भी वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। जब उन्हें बुजेगों ने आशीर्वाद दिया तो वो भावुक हुए बिना रह नहीं पाए।
एसएसपी ने चलाया था अभियान
जानकारी के मुताबिक, दिवाली से पहले ही मुरादाबाद जिले के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने मिशन हैप्पी दिवाली चलाने के निर्देश जारी किए थे। ये अभियान देवी दिन भी चलता था। इसी क्रम में रविवार और सोमवार को दोनों दिन ही पूरे जिले के थाना-चौकी इंचार्ज से लेकर एडिशनल एसपी तक अपने- अपने क्षेत्रों में गरीब व असहायों के घर मिठाइयां और तोहफे लेकर पहुंचे, और उनके साथ दिवाली की खुशियां बांटी।
अभियान के अंतर्गत सोमवार को दिवाली वाले दिन जिले के पुलिस कप्तान खुद वृद्धाश्रम में दिवाली सेलिब्रेट करते नजर आए। यहां SSP के साथ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह भी थे। डीएम और एसएसपी हेमंत कुटियाल दिल्ली रोड पर मिलन विहार स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे।
छलक आए एसएसपी के आंसू
इस दौरान बुजुर्गों ने एसएसपी और डीएम के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। जिस पर एसएसपी भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू छलक आए। उपहार पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे। उनके चेहरे पर खुशी और संतुष्टि का भाव देखकर अफसर अपनी भावनाओं पर काबू न रख पाए।
Also read: Diwali 2022: दिवाली पर मुस्तैद रही UP Police, DGP मुख्यालय ने रखी कड़ी नजर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )