कुछ दिन पहले ही यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी डीएस चौहान ये आदेश जारी किया था वर्दी में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कृत्य, आचरण नियमावली का उल्लंघन है. इस प्रकार पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर लगातार पुलिसकर्मियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. अगर सिर्फ मुरादाबाद जिले की ही बात करें तो मुरादाबाद में एक सप्ताह में तीन ऐसे मामले आए हैं, जिनमें पुरानी रील को इंटरनेट मीडिया से उठाकर वायरल किया जा रहा है. जिसे देखते हुए अब जिले के एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
लगातार वायरल हो रहे वीडियो
जानकारी के मुताबिक, अफसरों के आदेशों के बावजूद सिर्फ मुरादाबाद में ही अब तक तीन पुलिसकर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एंटी रोमियाे सेल में तैनात मोहिनी यादव की एक साल पुरानी रील को वायरल किया गया था. चार होमगार्ड की वीडियो रील वायरल हुई थी, जिसके बाद उनकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई थी. सोमवार को महिला थाने में तैनात सलोनी मलिक की रील वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया. बड़ी बात ये है कि इन सभी की वीडियो काफी पुरानी थी.