मुरादाबाद: जांच के नाम पर पीड़ित से रिश्वत में मांगा लैपटॉप, SSP ने सिपाही और महिला दारोगा को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में लगातार कार्रवाई के बावजूद भी पुलिसकर्मी अपनी उन हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं, जिनसे विभाग की छवि को नुकसान पहुंचता है। ऐसे ही 2 अलग-अलग मामलों में अधिवक्ता से अभद्रता करने पर महिला दारोगा और पीड़ित से लैपटॉप मांगने पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गोपनीय जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है।


जानकारी के अनुसार, बिलारी कोतवाली में बबीता गंगवार महिला सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थी। एक अधिवक्ता की किसी मामले में जांच चल रही थी, जिस पर महिला दारोगा ने एक परिचित से अधिवक्ता को फोन करवाया। युवक ने दारोगा बनकर बात करते हुए अधिवक्ता से अभद्रता की।


Also Read: बिजनौर: खुद थे बगैर मास्क और लोगों के काट रहे थे चालान, SP ने दारोगा को किया लाइन हाजिर


बाद में अधिवक्ता ने महिला दारोगा बबीता गंगवार से इसकी शिकायत की तो उन्होंने मदद करने की जगह अधिवक्ता से अभद्रता करने लगीं। ऐसे में अधिवक्ता ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की थी। शिकायत मिलने के बाद उन्होंने जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बबीता गंगवार को निलंबित कर दिया है।


वहीं, दूसरा मामला भोजपुर थाने का है। एक व्यक्ति ने एसएसपी से भोजपुर थाने में तैनात सिपाही फिरदौस के भ्रष्टाचार की शिकायत थी। सिपाही फिरदौस ने जांच के नाम पर रिश्वत में लैपटॉप की मांग की थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर एसएसपी ने सिपाही फिरदौस को भी निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )