यूपी: इस जिले से हटाए जाएंगे 100 से ज्यादा होमगार्ड्स, अवैध वसूली की शिकायत के बाद लिया गया फैसला

हाल ही में मुरादाबाद जिले में अवैध वसूली की वजह से एक ऐसा हादसा हुआ जिसने प्रशासन की नींद खोल दी। इस हादसे में 19 लोग घायल हुए जबकि एक सिपाही समेत चार लोगों की मौत हो गई। अब एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखा है। एसएसपी से मांग की है कि बीते तीन साल से जो भी होमगार्ड यातायात विभाग में तैनात हैं, उन्हें दूसरे स्थानों में भेजने की कार्रवाई की जाए, वहीं उनके स्थान पर नए होमगार्डों को यातायात विभाग में तैनात किया जाए।


एसएसपी ने लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद से इस मामले में एक यातायात सिपाही के साथ ही दो होमगार्डों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। इस मामले में एसएसपी पवन कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला होमगार्ड कमांडेंट को भेजे पत्र में कहा है कि मौजूदा समय में यातायात विभाग में 170 होमगार्ड कार्यरत हैं। यातायात पुलिस के साथ चौराहों के साथ ही कार्यालयों में व्यवस्था संभालने का काम यही होमगार्ड करते हैं। जिला कमांडेंट मनोज सिंह बघेल ने बताया कि एसएसपी का पत्र उन्हें मिल चुका है। अभी तक हुई गणना में लगभग सौ होमगार्ड ऐसे हैं, जो बीते तीन सालों से यातायात विभाग में कार्यरत हैं। ऐसे में इन होमगार्डों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इनके स्थान में नए होमगार्ड यातायात विभाग को सौंपे जाएंगे।


ये पुलिसकर्मी बने आरोपित

बता दें कि हाईवे पर चेकिंग करने वाली टीम में टीआई धर्मेंद्र राठौर, सिपाही बृजकिशोर, अनिल कुमार और नरेंद्र यादव और होमगार्ड रोहित कुमार और जितेंद्र कुमार मौजूद थे। हादसे में बृज किशोर की मौत हो गई थी, जबकि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद टीआई, सिपाही नरेंद्र यादव और दोनों होमगार्ड मौके से भाग गए थे। इस मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने के बाद टीआई धर्मेंद्र यादव, नरेंद्र यादव और अनिल को निलंबित कर दिया गया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है जबकि आरोपी होमगार्ड और सिपाही की तलाश जारी है।


Also read: यूपी: रिटायर हुए DGP हितेश चंद्र अवस्थी, ADG प्रशांत कुमार को सौंपा कार्यभार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )