उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद (Moradabad) के बिलारी में लगी हस्तशिल्प मेला प्रदर्शनी से ड्यूटी करके वापस लौट रही 2 महिला सिपाहियों को गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। इस हादसे में दोनों महिला सिपाहियों की मौत (Two Lady Constables Death) हो गई है। घटना रात करीब पौने एक बजे हुए। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनकपुर थाने में तैनात महिला सिपाही मीनू (Constable Meenu) और सविता (Constable Savita) ड्यूटी करने के बाद स्कूटी से कमरे पर जा रही थी। सिरसी-बिलारी रोड पर रात करीब एक बजे बिलारी की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी में टक्कर मार दी। पहिए के नीचे आने पर दोनों महिला सिपाहियों की मौत हो गई।
Also Read: आगरा: वर्दी में रील बनाना महिला सिपाही को पड़ गया महंगा, पुलिस कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई
बिलारी सर्किल की सीओ सलोनी अग्रवाल ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों महिला कॉन्स्टेबल स्कूटी पर सवार थीं। बिलारी-सोनकपुर के बीच में सोनकपुर थाना क्षेत्र में गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने दोनों को टक्कर मारी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पर वह खुद और अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
सीओ ने बताया कि दोनों महिला सिपाही बुलंदशहर जनपद की रहने वाली हैं। दोनों की भर्ती 2021 बैच में हुई थी। सविता और मीनू की पोस्टिंग इन दिनों सोनकपुर थाने में थी, लेकिन उनकी ड्यूटी बिलारी में चल रही थी। सीओ का कहना है कि सविता के भाई उससे मिलने सोनकपुर आए थे। इसका पता चलने पर ड्यूटी पूरी करने के बाद दोनों महिला सिपाही स्कूटी से सोनकपुर थाने जा रही थीं, तभी ये हादसा हुआ।
वहीं, सोमवार दोपहर पुलिस में ससम्मान सलामी देने के साथ ही दोनों के शव को गृह जनपद के लिए रवाना किया गया। इस दौरान एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के साथ अन्य अफसर मौजूद रहे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )